Posts

Showing posts from March, 2020

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी

Image
Creamy Mayo noodles नूडल्स किसे पसंद नहीं है ,चाहे जवान हो या बच्चे या फिर बूढ़े नूडल हर किसी को ही अच्छे लगते हैं।अच्छे लगे भी क्यों ना यह एक ऐसी डिश है जो सबसे ज्यादा जल्दी से पक कर तैयार होती है। यह हर किसी के घर में बनाई जाती । इसे आप कई प्रकार से बनाकर इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं आज हम बात करेंगे क्रीमी मायो नूडल्स के बारे में तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में ......   सामग्री दो से तीन चम्मच तेल 1/2 कटा हुआ प्याज  1/2 कटा हुआ टमाटर  1/2 कटी हुई हरी शिमला मिर्च 1-2 कटी हरि मिर्च 3 बड़ा चम्मच और ओटकर फनफूड्स गार्लिक मेयोनेज नमक स्वाद अनुसार 230 मिलीलीटर पानी एक पैकेट इंस्टेंट नूडल्स विथ टेस्टमेकर बनाने की विधि :- एक पैन ले उसमें तेल डालकर मध्य आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने पर कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और शिमला मिर्च मिला लें। इन सब्जियों को अच्छे से पकाएं और नमक डाल कर अच्छे से मिला लें। सब्जी में पानी, नूडल्स, टेस्टमेकर मिलाकर चलाएं। कुछ देर पकाएं और फिर मेयोनेज उन्हें मिलाकर अच्छी तरह चलाएं। नूडल्स के अच्छी तरह पकन...

Makeup tips : बस एक लिपस्टिक और पूरा मेकअप ।

Image
Makeup tips अभी तक आपने लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ अपने होठों पर ही किया होगा, पर क्या आप जानती हैं कि आप एक लिपस्टिक से ही अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं। ऐसा करने से ना केवल आपका मेकअप खर्च कम होगा बल्कि आप के समय की भी बचत होगी । मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश से लेकर आईशैडो तक कई तरीकों से कर सकती हैं । आप कोई और मेकअप करें ना करें लेकिन लिपस्टिक आप जरूर लगाती हैं और मेकअप का अहम हिस्सा होती हैं। लिपस्टिक लड़कियों के पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट में से एक होती हैं और इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है । वैसे तो लिपस्टिक का उपयोग होठों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसका उपयोग अपने पूरे मेकअप में भी कर सकती हैं और अपने मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं ।तो आइए जाते हैं इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में... ब्लश :- यदि आप भी अपने गालों को खूबसूरत और गुलाबी दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ब्लश पर पैसा खर्च करना पड़ेगा पर क्या आप जानती हैं कि आप इसे बिना पैसे खर्च किए भी अपने घर पर आसानी के साथ कर सकती हैं वह भी अपनी एक लिपस्टिक के साथ। इसके लिए आप...