ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी

Creamy Mayo noodle
Creamy Mayo noodles

नूडल्स किसे पसंद नहीं है ,चाहे जवान हो या बच्चे या फिर बूढ़े नूडल हर किसी को ही अच्छे लगते हैं।अच्छे लगे भी क्यों ना यह एक ऐसी डिश है जो सबसे ज्यादा जल्दी से पक कर तैयार होती है। यह हर किसी के घर में बनाई जाती । इसे आप कई प्रकार से बनाकर इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं आज हम बात करेंगे क्रीमी मायो नूडल्स के बारे में तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में ......

 सामग्री


  1. दो से तीन चम्मच तेल
  2. 1/2 कटा हुआ प्याज 
  3. 1/2 कटा हुआ टमाटर 
  4. 1/2 कटी हुई हरी शिमला मिर्च
  5. 1-2 कटी हरि मिर्च
  6. 3 बड़ा चम्मच और ओटकर फनफूड्स गार्लिक मेयोनेज
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 230 मिलीलीटर पानी
  9. एक पैकेट इंस्टेंट नूडल्स विथ टेस्टमेकर
बनाने की विधि :-
  • एक पैन ले उसमें तेल डालकर मध्य आंच पर गर्म करें।
  • तेल गर्म होने पर कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और शिमला मिर्च मिला लें।
  • इन सब्जियों को अच्छे से पकाएं और नमक डाल कर अच्छे से मिला लें।
  • सब्जी में पानी, नूडल्स, टेस्टमेकर मिलाकर चलाएं।
  • कुछ देर पकाएं और फिर मेयोनेज उन्हें मिलाकर अच्छी तरह चलाएं।
  • नूडल्स के अच्छी तरह पकने तक आंच पर रखें और पक जाने पर गरम गरम परोसें।


आपको यह डिस कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में बताएं और इसे शेयर जरूर करें ताकि लहरी इसके स्वाद का आनंद ले सकें।

Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info