Makeup tips : बस एक लिपस्टिक और पूरा मेकअप ।


Makeup tips with lipstick (image from shutterstock)
Makeup tips

अभी तक आपने लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ अपने होठों पर ही किया होगा, पर क्या आप जानती हैं कि आप एक लिपस्टिक से ही अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं। ऐसा करने से ना केवल आपका मेकअप खर्च कम होगा बल्कि आप के समय की भी बचत होगी । मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश से लेकर आईशैडो तक कई तरीकों से कर सकती हैं ।

आप कोई और मेकअप करें ना करें लेकिन लिपस्टिक आप जरूर लगाती हैं और मेकअप का अहम हिस्सा होती हैं। लिपस्टिक लड़कियों के पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट में से एक होती हैं और इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है ।

वैसे तो लिपस्टिक का उपयोग होठों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसका उपयोग अपने पूरे मेकअप में भी कर सकती हैं और अपने मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं ।तो आइए जाते हैं इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में...

ब्लश :- यदि आप भी अपने गालों को खूबसूरत और गुलाबी
Lipstick tips for traditional makeup look

दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ब्लश पर पैसा खर्च करना पड़ेगा पर क्या आप जानती हैं कि आप इसे बिना पैसे खर्च किए भी अपने घर पर आसानी के साथ कर सकती हैं वह भी अपनी एक लिपस्टिक के साथ। इसके लिए आपको गुलाबी या रेड लिपस्टिक की जरूरत होगी। आप इसे उंगलियों की मदद से गालों पर लगाएं और आप इसे मेकअप ब्रश फिक्सिंग पाउडर से सेट कर सकती हैं या फिर आप अपनी उंगलियों से ही इसे हल्का सा ब्लड कर सकती हैं।

डार्क सर्कल (dark circle) :- आप लिपस्टिक की मदद से अपने डार्क सर्कल को भी छुपा सकती हैं। इसके लिए आपको हल्के रेड या हल्के ऑरेंज कलर की लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप लिपस्टिक को अपनी आंखों के नीचे काले घेरे में लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें ।

आंखों को बनाएं आकर्षक :- आप लिपस्टिक का इस्तेमाल अपनी आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने में भी कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है।आप लिपस्टिक को लेकर अपनी आंखों की आईलैंड पर लगाएं और उसे अच्छे से फैला लें और फिर अच्छे से आई लाइनर लगाएं  तैयार है आपकी आंखों का आकर्षक लुक ।

डबल शेड :- लिपस्टिक का इस्तेमाल मेकअप में आप डबल शेड में भी कर सकती हैं । यदि आपको अपनी आईलैंड पर डबल शेड चाहिए तो आपको दो कलर की लिपस्टिक का चुनाव करना होगा । गहरे कलर की लिपस्टिक को आप कॉर्नर या आईलेट के ऊपरी भाग में और हल्के रंग की लिपस्टिक को आप इसके विपरीत बागों में लगाकर अच्छे से ब्लेंड करके एक आकर्षक लुक दे सकती हैं ।

लिप बाम के रूप में प्रयोग :- आप लिपस्टिक का इस्तेमाल एक लिप बाम बनाकर भी कर सकती है। यह उन लड़कियों के लिए है जो रोज लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करती हैं ।इसके लिए आप ऐसी लिपस्टिक ले जो कलर आपको सबसे ज्यादा प्रिय हो आप उसे हल्का सा खुद ले और इसमें शिया बटर मिलाकर माइक्रोवेव या फिर एक चम्मच को लेकर उसके नीचे मोमबत्ती जलाकर भी उसे पिघला सकती हैं। उसके बाद आप इसे किसी छोटे से कंटेनर में स्टोर करके रख सकती हैं और इस्तेमाल कर सकती हैं।

काॅन्टोर :- आप अपनी लिपस्टिक से ही अपने फेस को शेप में दिखाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आपको एक ब्राउन कलर की लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी आप ब्राउन कलर के लिपस्टिक से ही अपने फेस को काॅन्टोर कर सकती हैं।


अन्य टिप्स :- आप अपने मेकअप को लिपस्टिक की मदद से एक आकर्षक लुक दे सकती हैं । इसके लिए आप अपने ड्रेस के साथ मिली जुली किसी भी कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपना मेकअप आप कम खर्चे में कर सकती हैं ।



Written by Poonam bhatiya
पूनम भाटिया :- उम्मीद करती हूं ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आप भी इस तरीके से मेकअप करके एक आकर्षक लुक पा सकती हैं । इस तरीके की और पोस्ट पाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें और शेयर करना ना भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी