नेल्स चबाने से क्या होता है- पूरी जानकारी

Nails chavati ladki ki image
दोस्तो आपने बहुत से ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो अपने नेल्स को चबाते हैं या शायद आप भी उनमें से एक हों।
नेल्स हमारी खूबसूरती का एक हिस्सा है लेकिन हम नाखून चबाकर अपनी खूबसूरती में दाग लगा देते हैं । इस बात को तो आप जानते ही होंगे कि नेल्स में कई तरह के विषाणु पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि नेल्स चबाना टेंशन की एक निशानी है जिससे हम छुटकारा जल्दी नहीं पाते। नेल्स चबाने की यह आदत आपके स्वास्थ्य पर बड़ा असर डालती है। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में नेल्स चबाने की आदत से होने वाली बीमारियों के बारे में बात करेंगे तो इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

स्किन इन्फेक्शन का खतरा

नेल्स चबाने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा होता है। नेल्स चबाने से उसके आसपास की स्किन सेल्स को भी नुकसान होता है ऐसे में पेरोनीशिया से पीड़ित होने का खतरा होता है यह एक स्किन इन्फेक्शन है जो नेल्स के आसपास की त्वचा में होता है।

दांतो को भी होता है नुकसान

नेल्स चबाने से दांत पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। नेल्स में मौजूद गंदगी आपके दांतो को कमजोर करने लगती है। रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि अधिक नेल्स चबाने वाले व्यक्ति तनाव में ज्यादा रहते हैं। नेल्स चबाने से नाखून की गंदगी दांतो के जरिए आपके शरीर में पहुंचती है जिससे शरीर कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।

स्किन में घाव

जो लोग लगातार नेल्स चबाते रहते हैं वह डर्मेटोफैजिया नामक बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी के कारण स्किन पर घाव बनने लगते हैं। इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है।

नेल्स से पनपते हैं रोगजनक बैक्टीरिया

गंदे नेल्स में साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपते हैं। जब भी आप दांतों से नई अर्थ काटते हैं तो यह बैक्टीरिया आपके मुंह में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में आपका बीमार होना तय है। शोध में यह भी पाया गया है कि हमारे नेल्स उंगलियों से दोगुने गंदे होते हैं। इसलिए नेल्स जमाना हमारे लिए काफी हानिकारक हो सकता है।

कैंसर का खतरा

शायद आप यह बात जानते नहीं होंगे कि नेल्स चबाने से आंतों का कैंसर हो सकता है।ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि नेल्स चबाने से नेल्स में मौजूद बैक्टीरिया हमारी आंतों तक पहुंच जाते हैं जो कैंसर जैसे रोग भी दे सकते हैं।
नेल्स हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं और हमें इन्हे चबाना नहीं होता है यदि आप में भी यह आदत है तो इस आदत को आसानी के साथ छोड़ा जा सकता है और कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

उम्मीद करता हूं ऊपर दिए गए  लेख में दी गई जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होगी इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्तों तक भी यह जानकारी पहुंच सके।

Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी