चीज टोस्ट रेसिपी

चीज टोस्ट रेसिपी

Masala cheese toast recipe
Cheese toast recipe

चीज टोस्ट बहुत जल्दी बन कर तैयार होने बाली ब्रेकफास्ट और स्नैक्स रेसिपी है। इसकी खास बात यह है कि यह हर उम्र के लोगों को पसंद आता है । रोज उपयोग में आने वाले ब्रेड स्लाइस से बनने वाली रेसिपी खाने में बेहद स्वादिष्ट है । बच्चों के टिफिन छोटे-मोटे रोड ट्रिप्स, पिकनिक पर ले जाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तो आइए जानते हैं इसकी बनाने की विधि के बारे में....


सामग्री:-

  • मक्खन 20 ग्राम
  • 8 पीस ब्रेड स्लाइस
  • 100 ग्राम पाशचुराइजड चीज


  • 4 छोटे चम्मच ठंडा दूध


  • 500 मिलीलीटर रिफाइंड तेल


  • दो चुटकी सफेद मिर्च पाउडर


  • 2 छोटा चम्मच टोमेटो सॉस


  • 4 छोटा चम्मच बारीक कटी प्याज


  • नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि:-
इस टोस्ट रेसिपी
चीज टोस्ट रेसिपी
  • Step 1
सबसे पहले आप ब्रेड के स्लाइस के साइड को काट कर रख ले।


  • Step 2
चीज को कद्दूकस कर लें ।


  • Step 3
प्याज को बारीक काट कर रख ले।


  • Step 4
अब एक बाउल में चीज को डालें और दूध सफेद मिर्च पाउडर नमक टमाटर सॉस और प्याज को डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर ले।


  • Step 5
ब्रेड स्लाइस पर बराबर मिश्रण को डालकर फैलाएं तथा तिकोने आकार में काट कर रखें।


  • Step 6
ऐसी चीज टोस्ट को फ्राई करना है तो मक्खन को मिश्रण में मिलाएं और यदि ओवन में बैक करना है तो मक्खन को ऊपर से डालकर देख करें


  • Step 7
एक कड़ाही में तेल गर्म करें और चीज टोस्ट को फ्राई करके गरम-गरम सर्व करें।

चीज टोस्ट रेसिपी
चीज टोस्ट

आपको " चीज टोस्ट रेसिपी " कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और यदि आप खाने और खिलाने के शौकीन हैं तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह की नई रेसिपी पानी के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।


Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी