कोरोना वायरस क्या है?- इसके लक्षण और बचाव ।

कोरोना वायरस क्या है?- इसके लक्षण और बचाव ।

Karona virus


हाल ही में जो चर्चा का विषय बन रहा है कोरोना वायरस इस वायरस के फैलने के मामले सामने आ रहे हैं , जो कि चिकित्सकों के लिए  चिन्ता का विषय बना हुआ हैं ।

कोरोना वायरस

कोरोना वाइरस का प्रकोप पहले तो चीन में देखने को मिल रहा था लेकिन अब इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इस कारण भारतीय सरकार ने हर वह व्यक्ति जो चीन से भारत आ रहे हैं उनके लिए मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं । इन यात्रियों का हवाई अड्डों पर बंदरगाहों थर्मल sacan के जरिए शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है तो आइए जानते है इस वायरस के बारे में ।

क्या है कोरोना वायरस 
Karona virus image

 कोराना वाइरस एक संक्रमण है अगर साधारण शब्दो में कहा जाए तो यह एक कीटाणुओं का समूह है जो एक इन्सान से दूसरे इन्सान को हो जाता है किसी संक्रमित इन्सान के छूने और फिर आपके मुंह, नाक या आंखो को छुने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है।

कोराना वाइरस के लक्षण


कोराना वाइरस से संक्रमित व्यक्ति को पहले सांस लेने में दिक्कत होती है, गले में दर्द होने लगता है, ज़ुकाम, खांसी और बुखार होने लगता है उसके बाद फिर यह बुखार नियमित हो जाता है और फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले लेता है जो कि किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा देता है और यहां तक कि आपकी किडनी भी फेल हो सकती है और आपकी मौत तक हो सकती है ।

बचाव:-


  • कोराना वाइरस से बचने के लिए सबसे पहले इसके संक्रमण से बचना जरूरी है तो आइए नजर डालते हैं कि कोराना वायरस से कैसे बचा जाए :-

  •  अगर किसी व्यक्ति को जुकाम,खांसी जैसे लक्षण है तो आप उससे दूरी बनाए रखे, और अगर ये आपके किसी परिवार के सदस्य को है तो आप उसकी अच्छे से देखभाल करें  

  • हमेशा मास्क पहने रखें और उन्हें हॉस्पिटल ले जाए जब वह खांसी करें या छींक मारे तो हमेशा अपना मुंह ढके और बीमार व्यक्ति को भी कहे जितना हो सके भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें।

  • यदि आप इस संक्रमण से ग्रसित हैं तो घर पर ही रहे और लोगों से दूरी बनाए रखें और अपना उपचार करवाएं 

  • हां दोस्तों आपको यह बता दें कि इस संक्रमण को खत्म करने के लिए अभी तक कोई भी टीका उपलब्ध नहीं है फिलहाल आप बीमार लोगों से बचकर ही संक्रमण के जोखिम को कम करने में सक्षम हो सकते हैं।

  • जब भी आप किसी सब्जी और फल को खाएं तो पहले अच्छी तरह से उन्हें धो लें आपके द्वारा स्पर्श की जाने वाली वस्तुओं और सतहो को कीटाणु रहित कर दें

  •  अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड्रब से साफ करें ।


दोस्तों दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इस जानकारी को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और इसी तरह हेल्थ से संबंधित जानकारी पाने के लिए सब्सक्राइब करें। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर बताएं


Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी