लिपस्टिक लगाने का सही तरीका - बनाए अपने होठों को और भी खूबसूरत ।


Using lipstick tips and tricks
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

भले ही महिलाएं मेकअप करे ना करे लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती । लिपस्टिक तो हमारे मेकअप किट में हमेशा रहती ही है।मैं जब भी घर पर होती हूं और मेरे पास मेकअप करने का समय हो ना हो लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती हूं, और शायद आप भी ऐसा करती होंगी । आप किस तरह का लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं इससे आपका व्यक्तित्व पता चल सकता है।

यदि किसी भी युक्तियां महिला से प्रश्न किया जाए कि आपके मेकअप प्रोडक्ट में कौन सा प्रोडक्ट आपके पास हमेशा रहता है तो उसका सीधा जवाब होगा लिपस्टिक । लिपस्टिक के कई शेड्स आप अपने होठों पर इस्तेमाल करती हैं पर क्या आप जानती हैं कि आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए किस शेड का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह की लिपस्टिक लगानी चाहिए, यदि आप लिपस्टिक का इस्तेमाल सही से नहीं करती हैं तो यह आपको उम्रदराज दिखाने में भी परहेज नहीं करेगी ।

अनजाने में कभी ना कभी आप यह गलती कर बैठती हैं इस तरह की गलती करने से परहेज करें तो लिपस्टिक हमेशा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। तो आइए बात करते हैं इसके पूरी जानकारी के बारे में.....

  • लिपस्टिक लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें :-


यदि आप अपने होठों को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें जिससे आपकी लिपिस्टिक नहीं फैलेगी क्योंकि लिप प्राइमरी काम है लिप लाइन के बीच सेट करना और फोटो पर एक आवरण बनाना है। यदि बात की जाए मैं चोर स्किन की तो इस पर लिपस्टिक फीकी सी दिखती है क्योंकि यह होठों के किनारों पर ही सिमट जाती है। ऐसे में प्राइमर इससे लाइन के अंदर ठिकाने में मदद करता है।


  • लिपस्टिक सूखे होंठ पर ना लगाएं :-

सूखे होठों पर ऐसी लगाएं पेस्टिक


यदि आपके होंठ सूखे हैं या पपड़ीदार हैं तो उस पर कभी भी लिपस्टिक ना लगाएं। इस तरह की सिचुएशन में आप सबसे पहले अपने होठों को स्क्रब करें और जमी हुई पपड़ी को निकाले और moisturizer या lip balm से अपने होठों को मुलायम करें उस के बाद आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।


  • ज्यादा उम्र की महिलाएं ना करें इस्तेमाल :-


जैसे कि आजकल मैट लिपस्टिक का प्रचलन चला है और यह लंबे समय तक टिकने वाली लिपस्टिक खूबसूरती के लिए सचेत रहने वाली महिलाओं की बेस्ट फ्रेंड से कम नहीं है लेकिन देखा देखी में हर उम्र की महिलाएं महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं जोकि ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए सही नहीं है। ज्यादा उम्र की महिलाओं पर यह लिपस्टिक फिट नहीं बैठते क्योंकि पहले से ही परिपक्व त्वचा पर यह और अधिक रॉकी लगती है।इसकी जगह आप वेलवेट और क्रीम फिनिश लिपस्टिक लगा सकती हैं। भले ही यह लिपस्टिक ज्यादा देर तक नहीं टिकती लेकिन आपके होठों को खूबसूरत और आपको युवा दिखाएगी।


  • चमकीले लिपस्टिक आपके लिए नहीं है :-


ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए चमकीली लिपस्टिक का प्रयोग करना भी ठीक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र ज्यादा होने के साथ आपके होंठ पतले हो जाते हैं और चमकीली लिपस्टिक उन्हें और भी पतला दिखाती है। हल्के और नेचुरल शेड्स की लिपस्टिक आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जैसे - कोरल, न्यूड्स और पिंक आपके होठों को मोटा और युवा दिखाने में मदद करती हैं ।
सही तरीके से लिपिस्टिक का प्रयोग करके अपने होठों को बनाएं और भी आकर्षक


उम्मीद करती हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अपनी जीवनशैली में से जरूर अपनाएंगे इस तरह की और पोस्ट पाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें और शेयर जरूर करें।

Comments

Popular posts from this blog

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

गलती से भी ना रखें इन चीजों को फ्रिज में - Hindi Info

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी