खूबसूरती के राज -Makeup 6 Tips
खूबसूरती के राज |
खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना आम बात है, खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना किसे पसंद नहीं है खासकर युक्तियां तो चाहती हैं कि वे हर वक्त तरोताजा और खूबसूरत दिखें । महिलाएं भी मेकअप के मामले में कुछ कम नहीं है वह घंटों आईने के सामने बैठकर मेकअप करती हैं। यह भी एक सच है कि मेकअप की चीजें कई बार प्राकृतिक सुंदरता को कम कर देती हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के केमिकल्स पाए जाते हैं लेकिन फिर भी हम मेकअप का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं ।
लगाता है मेकअप में चार चांद मेकअप करने का यह अंदाज
No.1
अक्सर आप मेकअप करते वक्त यह सोचती हैं कि आंखों और होठों में एक चीज डार्क और एक चीज लाइट करनी है ।लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि कई सारी एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती हैं यदि वह होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाती है तो वह अपने चेहरे पर हल्का मेकअप करती हैं। बहल के कंसीलर या फाउंडेशन से अपने चेहरे के दाग धब्बों को कवर करती हैं।
No.2
कंसीलर के दो शेड :- आप मेकअप करते वक्त कंसीलर के दो शेर का प्रयोग कर सकती हैं। इससे नेचुरल लुक उभरकर सामने आता है अगर आप भी मॉडल लोग पाना चाहते हैं तो मेकअप करते वक्त लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं।
No.3
लिप लाइनर :- होठों को आकर्षक बनाने में लिप लाइनर की भी एक विशेष भूमिका है। हमेशा मोटे होंठ हमें आकर्षक लुक देते हैं। यदि आपके होंठ पतले हैं तो आप लिपलाइनर से अपने होठों को मोटा कर सकती हैं और अपने होठों को आकर्षक बना सकती हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस कलर की लिपस्टिक आप लगा रही हैं, लिपलाइनर बिल्कुल उसी कलर का होना चाहिए।
No.4
पाउडर का सही इस्तेमाल :- फेस पाउडर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह पूरे चेहरे पर बराबर लगा हो। वरना वह स्मूद लुक देने के बजाय भद्दा नजर आएगा।
No.5
खानपान :- अक्सर आप खानपान को भूल ही जाते हैं, खान-पान भी आपकी सुंदरता बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो सकता है।एक गिलास गुनगुना पानी उसमें एक चम्मच शहद व नींबू का रस मिलाकर पीने से हमारा पाचन तंत्र तंदुरुस्त रहता है और चेहरे पर ग्लो भी आता है। दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी, ताजे फल, नारियल पानी, ड्राई फ्रूट, हरी सब्जियां, और जूस अपने खानपान में जरूर शामिल करें ।
No.6
सुबह की सैर :- फिट रहने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है आप इसे सुबह की सैर से शुरू कर सकती हैं। सुबह की सैर के तो वैसे भी कई फायदे होते हैं इससे आपकी स्किन मैं भी ग्लो आता है।
Comments
Post a Comment