Posts

Showing posts from 2020

मूंग की दाल के स्वादिष्ट लड्डू

Image
सामग्री:- 250 ग्राम मूंग की दाल 100 ग्राम चने की दाल दो चम्मच अदरक का पेस्ट एक चम्मच चाट मसाला तीन से चार हरी मिर्च बारीक कटी हुई तलने के लिए तेल कद्दूकस की हुई मूली नमक स्वाद अनुसार बनाने की विधि :- सबसे पहले दाल को साफ करें और फिर उसे 7 से 8 घंटे के लिए पानी में भीगने के लिए रख दें। भीगी हुई दाल को दरदरा पीस लें। अब इसके बाद इसमें चाट मसाला, अदरक पेस्ट, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, हींग और नमक मिलाकर 10 से 15 मिनट तक हाथ से मिला लें।  एक कड़ाही लें उसमें तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर तैयार मिश्रण को हाथ में थोड़ा-थोड़ा लेकर गोल गोल कर के लड्डू बना के रख ले । इन लड्डुओं को गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें। तलने के बाद उन्हें एक प्लेट में निकाल लें। थोड़ा ठंडा होने के बाद खट्टी चटनी और मूली के साथ परोसें। ऊपर दी गई रेसिपी को अपने घर पर जरूर बनाएं और कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको रेसिपी कैसी लगी और इसे शेयर जरूर करें ताकि आपके रिश्तेदार दोस्त भी इस रेसिपी का आनंद ले सकें । 

मसाला मैक्रोनी- रेसिपी

Image
सामग्री 200 ग्राम मैक्रोनी 50 ग्राम प्याज 50 ग्राम पनीर 50 ग्राम शिमला मिर्च 50 ग्राम मक्खन नमक स्वाद अनुसार तीन से चार छोटे चम्मच टमाटर सॉस एक चम्मच चिली सॉस एक चुटकी सफेद मिर्च पाउडर एक छोटा चम्मच अदरक एक छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट बनाने की विधि एक पैन में 1 लीटर पानी को गर्म करें।पानी उबलने पर मैक्रोनी को डालकर अच्छे से पकाएं। जब मैक्रोनी मुलायम हो जाए तो इसे छान लें। एक कड़ाही लें और उसमें मक्खन को गर्म करें और अदरक एवं लहसुन के पेस्ट को डालकर हल्की आंच पर 5 से 7 मिनट फ्राई करें तथा  शिमला मिर्च और प्याज डालें । और फिर उसे भी 5 मिनट तक फ्राई करें उसके बाद उसमें मैक्रोनी डाल दें। उसके बाद उसमें टमाटर सॉस चिली सॉस सफेद मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला ले । अब इसे एक बाउल में निकाल ले और ऊपर से पनीर को कद्दूकस करके डालें और गरमागरम परोसें।

नेल्स चबाने से क्या होता है- पूरी जानकारी

Image
दोस्तो आपने बहुत से ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो अपने नेल्स को चबाते हैं या शायद आप भी उनमें से एक हों। नेल्स हमारी खूबसूरती का एक हिस्सा है लेकिन हम नाखून चबाकर अपनी खूबसूरती में दाग लगा देते हैं । इस बात को तो आप जानते ही होंगे कि नेल्स में कई तरह के विषाणु पाए जाते हैं जो हमारी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि नेल्स चबाना टेंशन की एक निशानी है जिससे हम छुटकारा जल्दी नहीं पाते। नेल्स चबाने की यह आदत आपके स्वास्थ्य पर बड़ा असर डालती है। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में नेल्स चबाने की आदत से होने वाली बीमारियों के बारे में बात करेंगे तो इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें स्किन इन्फेक्शन का खतरा नेल्स चबाने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा होता है। नेल्स चबाने से उसके आसपास की स्किन सेल्स को भी नुकसान होता है ऐसे में पेरोनीशिया से पीड़ित होने का खतरा होता है यह एक स्किन इन्फेक्शन है जो नेल्स के आसपास की त्वचा में होता है। दांतो को भी होता है नुकसान नेल्स चबाने से दांत पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। नेल्स में मौजूद गंदगी आपके दांतो को कमजोर करने लगती है। ...

अंगूर के चौंकाने वाले फायदे

Image
अंगूर को तो आप जानते ही हैं तो आज हम बात करेंगे अंगूर के जो गाने वाले फायदे के बारे में यह भारत में आसानी से उपलब्ध फल है। अंगूर के चौंकाने वाले फायदे अनेक हैं इसमें ग्लूकोस तथा विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है । अंगूर एक ऐसा फल है जिसे आप साबुत आसानी के साथ खा सकते हैं ना तो कोई छिलका उतारने का झंझट और ना ही बीज को निकालने का। अंगूर स्वास्थ्यवर्धक फल है। खून की कमी और कमजोरी में लाभदायक अंगूर शरीर में खून की कमी और कमजोरी को दूर करता है। अक्सर आपने देखा होगा कि डॉक्टर भी ऐसे मरीज जी ने खून की कमी और कमजोरी होती है उन्हें फलों में अंगूर को भी खाने की सलाह देते हैं। आमतौर पर अंगूर दो तरह के होते हैं हल्के हरे रंग की और काले रंग के लेकिन आकार के आधार पर भी आप ही निरस्त कर सकते हैं। अंगूर को सुधाकर किशमिश बनाई जाती है। अंगूर में पोटेशियम क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड, पोटेशियम सल्फेट, एल्युमीन तथा मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण तत्व मौजूद होते हैं। अंगूर में पाई जाने वाली शर्करा पूरी तरह से कुलगोद से बनी होती है। केसर का हमारे शरीर में एनर्जी प्रदान करती है। इसलिए अंगूर का सेवन ...

पानी पीने का सही तरीका

Image
 हमारा   शरीर 75 प्रतिशत  पानी से बना है और पानी ही शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक पोषक तत्वों को पहुंचाने में मदद करता है । पानी पीने को लेकर प्रत्येक की अलग-अलग राय होती है। कईयों का कहना है खाली पेट पानी नहीं पीना चाहिए और कुछ कहते हैं खाली पेट पानी पीना चाहिए? कोई कहता है खाने के बाद पानी पीना चाहिए तो कोई कहता है खाने से पहले? अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि पानी पीने में कौन सी बड़ी बात है गिलास में पानी डालो और पी लो । क्या यह पानी पीने का सही तरीका है? क्या आप पानी पीने का सही समय और सही मात्रा के बारे में जानते हैं? यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए जानकारी से भरपूर है । गलत तरीके से पानी पीने से शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं और हम कभी इस साधारण सी बात पर ध्यान भी नहीं देते हैं तो आइए जानते हैं पानी पीने का सही तरीका क्या ताकि हम कभी भी बीमार ना पड़े। पानी पीने का सही समय क्या है सुबह का समय- सबसे पहले हम बात करेंगे पानी पीने के समय के बारे में की आखिर हमें किस-किस समय पानी पीना चाहिए । सुबह उठने के बाद दो गिलास ...

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मायो नूडल - रेसिपी

Image
Creamy Mayo noodles नूडल्स किसे पसंद नहीं है ,चाहे जवान हो या बच्चे या फिर बूढ़े नूडल हर किसी को ही अच्छे लगते हैं।अच्छे लगे भी क्यों ना यह एक ऐसी डिश है जो सबसे ज्यादा जल्दी से पक कर तैयार होती है। यह हर किसी के घर में बनाई जाती । इसे आप कई प्रकार से बनाकर इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं आज हम बात करेंगे क्रीमी मायो नूडल्स के बारे में तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में ......   सामग्री दो से तीन चम्मच तेल 1/2 कटा हुआ प्याज  1/2 कटा हुआ टमाटर  1/2 कटी हुई हरी शिमला मिर्च 1-2 कटी हरि मिर्च 3 बड़ा चम्मच और ओटकर फनफूड्स गार्लिक मेयोनेज नमक स्वाद अनुसार 230 मिलीलीटर पानी एक पैकेट इंस्टेंट नूडल्स विथ टेस्टमेकर बनाने की विधि :- एक पैन ले उसमें तेल डालकर मध्य आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने पर कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और शिमला मिर्च मिला लें। इन सब्जियों को अच्छे से पकाएं और नमक डाल कर अच्छे से मिला लें। सब्जी में पानी, नूडल्स, टेस्टमेकर मिलाकर चलाएं। कुछ देर पकाएं और फिर मेयोनेज उन्हें मिलाकर अच्छी तरह चलाएं। नूडल्स के अच्छी तरह पकन...

Makeup tips : बस एक लिपस्टिक और पूरा मेकअप ।

Image
Makeup tips अभी तक आपने लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ अपने होठों पर ही किया होगा, पर क्या आप जानती हैं कि आप एक लिपस्टिक से ही अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं। ऐसा करने से ना केवल आपका मेकअप खर्च कम होगा बल्कि आप के समय की भी बचत होगी । मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश से लेकर आईशैडो तक कई तरीकों से कर सकती हैं । आप कोई और मेकअप करें ना करें लेकिन लिपस्टिक आप जरूर लगाती हैं और मेकअप का अहम हिस्सा होती हैं। लिपस्टिक लड़कियों के पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट में से एक होती हैं और इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है । वैसे तो लिपस्टिक का उपयोग होठों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसका उपयोग अपने पूरे मेकअप में भी कर सकती हैं और अपने मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं ।तो आइए जाते हैं इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में... ब्लश :- यदि आप भी अपने गालों को खूबसूरत और गुलाबी दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ब्लश पर पैसा खर्च करना पड़ेगा पर क्या आप जानती हैं कि आप इसे बिना पैसे खर्च किए भी अपने घर पर आसानी के साथ कर सकती हैं वह भी अपनी एक लिपस्टिक के साथ। इसके लिए आप...

लिपस्टिक लगाने का सही तरीका - बनाए अपने होठों को और भी खूबसूरत ।

Image
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका भले ही महिलाएं मेकअप करे ना करे लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती । लिपस्टिक तो हमारे मेकअप किट में हमेशा रहती ही है।मैं जब भी घर पर होती हूं और मेरे पास मेकअप करने का समय हो ना हो लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती हूं, और शायद आप भी ऐसा करती होंगी । आप किस तरह का लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं इससे आपका व्यक्तित्व पता चल सकता है। यदि किसी भी युक्तियां महिला से प्रश्न किया जाए कि आपके मेकअप प्रोडक्ट में कौन सा प्रोडक्ट आपके पास हमेशा रहता है तो उसका सीधा जवाब होगा लिपस्टिक । लिपस्टिक के कई शेड्स आप अपने होठों पर इस्तेमाल करती हैं पर क्या आप जानती हैं कि आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए किस शेड का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह की लिपस्टिक लगानी चाहिए, यदि आप लिपस्टिक का इस्तेमाल सही से नहीं करती हैं तो यह आपको उम्रदराज दिखाने में भी परहेज नहीं करेगी । अनजाने में कभी ना कभी आप यह गलती कर बैठती हैं इस तरह की गलती करने से परहेज करें तो लिपस्टिक हमेशा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। तो आइए बात करते हैं इसके पूरी जानकारी के बारे में..... लि...

खूबसूरती के राज -Makeup 6 Tips

Image
खूबसूरती के राज खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना आम बात है, खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना किसे पसंद नहीं है खासकर युक्तियां तो चाहती हैं कि वे हर वक्त तरोताजा और खूबसूरत दिखें । महिलाएं भी मेकअप के मामले में कुछ कम नहीं है वह घंटों आईने के सामने बैठकर मेकअप करती हैं। यह भी एक सच है कि मेकअप की चीजें कई बार प्राकृतिक सुंदरता को कम कर देती हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के केमिकल्स  पाए जाते हैं लेकिन फिर भी हम मेकअप का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं । लगाता है मेकअप में चार चांद मेकअप करने का यह अंदाज No.1 अक्सर आप मेकअप करते वक्त यह सोचती हैं कि आंखों और होठों में एक चीज डार्क और एक चीज लाइट करनी है ।लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि कई सारी एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती हैं यदि वह होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाती है तो वह अपने चेहरे पर हल्का मेकअप करती हैं। बहल के कंसीलर या फाउंडेशन से अपने चेहरे के दाग धब्बों को कवर करती हैं। No.2 कंसीलर के दो शेड :- आप मेकअप करते वक्त कंसीलर के दो शेर का प्रयोग कर सकती हैं। इससे नेचुरल लुक उभरकर सामने आता है अगर आप भी मॉडल लो...

ऑल इन वन खीर- रेसिपी

Image
खीर का नाम सुनते ही किसके मुंह में पानी नहीं आता। मीठे में यह लगभग आम पकवान है और हर घर में खीर तो जरूर बनाई जाती है चाहे कोई त्यौहार हो या किसी मेहमान का स्वागत करना हो । खीर कई प्रकार से बनाई जाती है लेकिन आज हम ऑल इन वन खीर बनाने की विधि के बारे में बात करेंगे तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में..... सामग्री:- 1 लीटर दूध क्रीम वाला आधा कप चीनी एक उबली हुई शकरकंद आधा कप मखाने का चूरा दो चम्मच भीगा हुआ साबूदाना 7 से 8 धागे केसर  दो चुटकी इलायची पाउडर चेरी सजाने के लिए मेरे बारीक कटे हुए इच्छानुसार बनाने की विधि:- एक बर्तन ले उस में दूध डालकर उगने के लिए रख दें। जब दूध उगने लगे तो उसमें केसर के धागे चावल का आटा बा भीगा हुआ साबूदाना डालकर पकाएं। जब साबूदाना गल जाए तो उसमें उबली हुई शकरकंद और मखाने का चूरा डालकर 2 मिनट पकाएं। अब उसमें चीनी बा बारीक कटे हुए मेवे को डाल दें कुछ देर चलाएं। आप इलायची पाउडर डालकर चलाएं ।  अब आपकी ऑल इन वन खीर तैयार है अब इसे किसी बर्तन में निकाल लें और चेहरे से सजाकर परोसें दोस्तों रेसिपी आपको कैसी लगी कमेंट...

नारियल की बर्फी - रेसिपी

Image
Coconut burfi नारियल की बर्फी पारंपरिक मिठाइयों में से एक है यह भारत के लगभग हर प्रांत में बनाई जाती है चाहे कोई त्यौहार हो खुशी का माहौल नारियल की बर्फी आप अपने घर पर आसानी के साथ बना सकते हैं । इसे आप घर पर सिर्फ तीन चीजों के साथ बना सकते हैं मावा,चीनी और नारियल पाउडर इसके अलावा आप इसमें केसर , इलायची, रंग इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में ..... नारियल बर्फी के लिए सामग्री मावा - आधा किलो चीनी - 200 ग्राम नारियल पाउडर - 100 ग्राम रंग - कुछ बूंदे बनाने की विधि सबसे पहले एक बर्तन ले और चीनी और मामा को मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं। जब मिश्रण तैयार हो जाए तो उसने नारियल पाउडर मिलाकर उसे अच्छे से पकाएं। मिश्रण को दो भागों में कर ले और एक भाग को tray में फैला दें । बजे कोई मिश्रण में रंग डालकर अच्छे से मिलाएं और उसे धीमी आंच पर पकाएं ट्रेन में पहले मिश्रण की परत के ऊपर रंग वाले मिश्रण की परत को फैला दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे अपने मन के हिसाब से आकार देकर काट ले । नारियल की बर्फी नारियल की बर्फी -रेसिपी ...

गेहूं के आटे के थेपले- आसान रेसिपी

Image
गेहूं के आटे के थेपले थेपले लगभग पूरे भारत में बनाए जाते हैं इसे भिन्न जगहों पर अलग-अलग प्रकार से बनाया जाता है आज हम आपको" गेहूं के आटे के थेपले "बनाने की आसान विधि बताएंगे । आप मैसेज बहुत जल्द बनाकर तैयार कर सकती हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं । सामग्री :- दो कप आटा  दो चुटकी अजवाइन नमक स्वादानुसार तेल बनाने की विधि:- सबसे पहले एक बाउल में और उसमें तो कब आता अजवाइन नमक स्वाद अनुसार डाल दें अब इसमें पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें ताकि इसकी एक पेस्ट बन जाए ना ज्यादा गाडा ना ज्यादा पतला । पेस्ट तैयार हो जाने के बाद एक तवा ले और उसे मध्यम आंच पर गैस पर रख दें । जब तवा गरम हो जाए तो उसमें दो से चार बूंद तेल की डालें और अच्छे से तवे पर फैला दें। ऐसा करने से टेस्ट आपके तवे पर नहीं चिपकेगा। आप करछुल की सहायता से बेस्ट को तवे पर डालें और हाथों से गोल घुमाकर करछुल की सहायता से फैला दें। थेपले को मध्यम आंच पर पकने दें और फिर उसे एक पलटे की सहायता से पलट दें और उसमें थोड़ा तेल लगा कर पकने दें। तैयार हैं आपके ...

गेहूं के आटे की चकली-रेसिपी

Image
गेहूं के आटे की चकली चकली पारंपरिक भारतीय नमकीन नाश्ता है । यह देखने में गोलाकार और कुरकुरी होती है । अलग-अलग जगह से अलग-अलग नामों से जाना जाता है गुजरात,महाराष्ट्र और उत्तरी भारत में चकली के नाम से जानी जाती है और गेहूं के आटे से बनाई जाती है । भारत के दक्षिणी राज्यों में यह चावल के आटे से बनाई जाती है और मुरुक्कु के नाम से जानी जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बनाने की विधि के बारे में सामग्री :- 250 ग्राम गेहूं का आटा सफेद तिल दो चम्मच तलने के लिए तेल लाल मिर्च नमक स्वाद अनुसार बनाने की विधि :- Step 1 सबसे पहले आटा लें और उसे छानकर एक साथ कपड़े के ऊपर रख ले और उसे पोटली की तरह बना लें। Step 2 अब गैस पर स्ट्रीमर रखें और उसमें एक  गिलास पानी डालकर एक चलनी रख दें। इसके बाद उसके ऊपर पोटली को रख दें और स्ट्रीमर को ढक दें। Step 3 2 मिनट के लिए गैस को फुल रखेंगे और उसके बाद धीमी आंच पर 7 से 8 मिनट तक पकने दें आप गैस बंद करके स्टीम को अपने आप निकलने दें। Step 4 स्टीम वर्सेस टीम निकल जाने के बाद पोटली को बाहर निकाल लें और उसे ठंडा होने के लिए रख दें और आटे को...

मुगलई बघारे बैंगन-रेसिपी

Image
क्या आप भी खाना पसंद करेंगी मुगलई बघारे बैंगन वैसे तो बैंगन अलग-अलग जगह अलग-अलग प्रकार से बनाए जाते हैं। लेकिन बघारे बैंगन बहुत ही ट्रेडिशनल डिश है। इस डिश को नारियल और मसालों की ग्रेवी के साथ तैयार किया जाता है। बेशक आपको बैंगन खाना पसंद ना हो लेकिन बघारे बैंगन में अपना ही अलग स्वाद है यह आपको जरूर पसंद आएगा तो आइए जानते हैं यह डिश कैसे बनाई जाती है... सामग्री बैंगन 500 ग्राम नारियल पाउडर दो छोटे चम्मच प्याज 70 से 80 ग्राम सरसों का तेल इमली 20 ग्राम अदरक लहसुन का पेस्ट एक चम्मच नमक स्वाद अनुसार बघारे मसाले के लिए सामग्री जीरा एक छोटा चम्मच धनिया एक चम्मच तेजपत्ता दो से तीन काली मिर्च साबुत तीन से चार दाने सौफ आधा चम्मच बनाने की विधि :- एक कड़ाही लें और सभी मसालों को हल्की आंच पर 5 से 7 मिनट रोस्ट करके ठंडा कर लें। रोस्ट किए हुए मसालों को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें इमली को पानी में भिगोने डालकर उसका पेस्ट निकाल ले। बैंगन को दो भागों में काटकर रख ले और प्याज को बारीक काट कर दोनों को अलग अलग रख दें एक कड़ाही में तेल गर्म कर...

गुजराती कढ़ी - रेसिपी

Image
गुजराती कढ़ी गुजराती कढ़ी रेसिपी क्या आप सब्जियां दालें खा कर थक चुके हो और आपका मन कुछ अलग खाने को कर रहा है । आज हम बनाएंगे गुजराती कड़ी से कड़ी कई प्रकार प्रकार की होती हैं पकोड़े की कढ़ी प्रमुख है उत्तर भारत में बनाई जाती है आज हम गुजरात की कड़ी बनाएंगे जिसे आप चावल नान रोटी के साथ खा सकते हैं । आवश्यक सामग्री दो कप दही खट्टा 4 टेबलस्पून बेसन  1/2 चम्मच अदरक का पेस्ट  हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई 1/4 चम्मच हल्दी 3 तीन चम्मच चीनी 1 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ 4 कप पानी नमक स्वाद अनुसार तड़के के लिए सामग्री घी 2 चम्मच राई एक चम्मच जीरा 1/2 चम्मच मेथी दाना 1/4 चम्मच एक सूखी लाल मिर्च दालचीनी एक चुटकी दो लौंग 6 कड़ी पत्ते एक चुटकी हींग कढ़ी बनाने की विधि एक पैन ले और उसमें दही बेसन अदरक का पेस्ट हरी मिर्च हल्दी चीनी और नमक को डालकर अच्छे से फेंट लें पानी डालकर बिना गुठली वाला पतला घोल बना लें आप घोल बनाने के लिए मिक्सी की सहायता भी ले सकते हैं।  बनाए गए घोल को मध्यम आंच पर रखें और लगातार चलाते हुए उबाल आने दें ध्यान रहे आपक...

चीज टोस्ट रेसिपी

Image
चीज टोस्ट रेसिपी Cheese toast recipe चीज टोस्ट बहुत जल्दी बन कर तैयार होने बाली ब्रेकफास्ट और स्नैक्स रेसिपी है। इसकी खास बात यह है कि यह हर उम्र के लोगों को पसंद आता है । रोज उपयोग में आने वाले ब्रेड स्लाइस से बनने वाली रेसिपी खाने में बेहद स्वादिष्ट है । बच्चों के टिफिन छोटे-मोटे रोड ट्रिप्स, पिकनिक पर ले जाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तो आइए जानते हैं इसकी बनाने की विधि के बारे में.... सामग्री:- मक्खन 20 ग्राम 8 पीस ब्रेड स्लाइस 100 ग्राम पाशचुराइजड चीज 4 छोटे चम्मच ठंडा दूध 500 मिलीलीटर रिफाइंड तेल दो चुटकी सफेद मिर्च पाउडर 2 छोटा चम्मच टोमेटो सॉस 4 छोटा चम्मच बारीक कटी प्याज नमक स्वादानुसार बनाने की विधि:- चीज टोस्ट रेसिपी Step 1 सबसे पहले आप ब्रेड के स्लाइस के साइड को काट कर रख ले। Step 2 चीज को कद्दूकस कर लें । Step 3 प्याज को बारीक काट कर रख ले। Step 4 अब एक बाउल में चीज को डालें और दूध सफेद मिर्च पाउडर नमक टमाटर सॉस और प्याज को डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर ले। Step 5 ब्रेड स्लाइस पर बराबर...

कद्दू की इडली - रेसिपी

Image
कद्दू की इडली - रेसिपी कद्दू की इडली दोस्तों अगर बात की जाए पकवानों की तो भारत में  विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं और इडली भी उनमें से एक मशहूर डिश है वास्तव में इडली साउथ इंडियन डिश है और इसे अलग-अलग प्रकार से बनाया जाता है जैसे पालक की इडली दाल चावल की इडली और इसके साथ-साथ आप कद्दू की इडली भी बना सकते हैं । कद्दू की इडली स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है और इसे आप अपने घर पर आसानी के साथ बना सकते हैं । और हम इस पोस्ट में कद्दू की इडली की रेसिपी कैसे बनाई जाती है के बारे में बात करेंगे तो आइए आपको बताते हैं कद्दू की इडली बनाने की विधि... कद्दू की इडली बनाने के लिए सामग्री कद्दू 500 ग्राम सूजी 250 ग्राम चार चम्मच ईनो दो चम्मच नमक सॉस सजाने के लिए टमाटर बनाने की विधि :-  सबसे पहले आप 500 ग्राम कद्दू लें और उसे छीलकर बड़े बड़े टुकड़ों में काट लें और इन्हें उबलते पानी में डाल दें 2 मिनट उबलने दें फिर उन्हें निकालकर ठंडे पानी में डालें और ठंडा करें अब आप कद्दू के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर एक पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्ट ...

अंगूर की स्वादिष्ट सब्जी- grapes testi recipe

Image
अंगूर की सब्जी अंगूर की रेसिपी स्वादिष्ट पकवानों का अगर हम बात करें तो हमारे मुंह में उनके बारे में सोच कर ही पानी आने लगता है ।आपने घर या बाहर कहीं कई प्रकार की सब्जियां खाई होगी लेकिन आज हम जिस सब्जी के बारे में बात करने जा रहे हैं वह है " अंगूर की सब्जी ", जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थी भी है । आप इस सब्जी को अपने घर पर ही आसानी के साथ बना सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में अंगूर की सब्जी बनाने के लिए सामग्री । अंगूर - 200 ग्राम। मावा ( खोया) - 50 ग्राम कसा हुए । टमाटर - एक टमाटर । हरी मिर्च - एक। घी - दो चम्मच । जीरा - अधा चम्मच । धनिया - हरा धनिया । हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच । क्रीम या मलाई - दो चम्मच नमक - स्वादानुसार । सब्जी बनाने की विधि :- सबसे पहले टमाटर ले और उसे मिक्सी या कद्दूकस करके रख ले । हरी मिर्च और हरे धनिए को बारीक काट लें। अंगूर को अच्छे से पानी में धोकर रख लें। सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसने जी डाल कर उसे गरम करें । भी गर्म होने पर उसमें दो चम्मच जीरा और कटी हुई हरी मिर्च डालकर भूनें। अब इसमें टम...

स्वादिष्ट मावा जलेबी बनाने की विधि - Mawa Jalebi Recipe

Image
आसानी के साथ बनाए घर पर ही मावा जलेबी Mawa Jalebi Recipe जलेबी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है कभी ना कभी आपने जरूर जलेबी खाई होगी और पता नहीं कितनी बार खाई होगी । पर क्या कभी आपने मावा जलेबी खाई है मावा जलेबी कि अगर हम बात करें तो यह मध्य प्रदेश की मशहूर मिठाई है । अगर आपने मावा जलेबी के स्वाद का लुत्फ उठाना है तो आप चांदनी चौक दिल्ली जा सकते हैं लेकिन अगर आप वहां नहीं जा सकते तो आप इसे घर पर भी बना सकते हैं । आप Mawa Jalebi Recipe परिवार में बनाकर इसके स्वाद का आनंद खुद और दूसरों को भी दे सकते हैं तो चलिए जानते इसके विधि के बारे में। मावा जलेबी बनाने के लिए सामग्री :- मावा - 200 ग्राम या एक कप कद्दूकस किया हुआ मावा एक - 1/4 कप मैदा  चीनी - 300 ग्राम केसर - 15 से 20 पंखुड़ियां घी - जरूरत के अनुसार जिलेबी तलने के लिए शुद्ध मावा मावा जलेबी बनाने की विधि :- मावा जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालना होगा और उसको फिर अच्छे से मिक्स कर लें । उसका एक बिना घंटों का घोल तैयार करें। इस गोल को आप 5 से 7 मिनट तक अच्छे से फ...

डिप्रेशन से बचने के उपाय

डिप्रेशन से बचने के उपाय आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास अपने खुद के लिए सोचने की फुर्सत नहीं है। पर क्या आप जानते हैं कि यह व्यस्तता हमें किस और ले जा रही है डिप्रेशन यानी के अवसाद की ओर इसकी पुष्टि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट करती है जिसके अनुसार एक दशक में 18% डिप्रेशन के मामलों की बढ़ोतरी हुई है और हैरानी की बात है कि उस रिपोर्ट में 25% किशोर बताए गए। तो चलिए दोस्तों ज्यादा बात ना करते हुए हम जानने की कोशिश करते हैं कि डिप्रेशन आखिर है क्या और इसके लक्षण और उपाय के बारे में :- डिप्रेशन क्या है ? दोस्तों जिंदगी में हम कभी ना कभी दुखी और नाखुश जरूर होते हैं पर इसे हम डिप्रेशन नहीं कह सकते हैं। डिप्रेशन इससे कहीं ज्यादा लंबा गहरा और ज्यादा दुखद होता है। आज के इस दौर में कई लोग डिप्रेशन से पीड़ित  हैं इसमें हाउसवाइफ, स्टूडेंट ,और वर्कर भी हो सकते हैं डिप्रेशन में लोग बहुत दुखी हो जाते हैं और  उनकी सोच बहुत ही नकारात्मक हो जाती है जिसकी वजह से वो आत्महत्या जैसे गलती करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। यह तो रहा कि डिप्रेशन क्या है? चलीए दोस्तों जानते हैं ...

पसीने की बदबू के कारण और उसके बचाव ।

Image
पसीने की बदबू के कारण और उसके बचाव पसीने की बदबू के कारण और उसके बचाव जैसे-जैसे गर्मियां आती हैं वैसे वैसे पसीना आना तो एक स्वाभाविक बात है और इस पसीने से आने वाली दुर्गंध  के कारण हमें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जिससे बचने के लिए हम कई तरह के महंगे महंगे परफ्यूम का उपयोग भी करते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक भी होते हैं । भोजन और पसीने की गंध का संबंध क्या ? आप जानते हैं कि पसीने से आने वाली दुर्गंध का एक सबसे बड़ा कारण है आपका भोजन, आप किस तरह का खाना खाते हैं इससे भी हमारे पसीने की गंध पर असर पड़ता है। साधारण शब्दों में अगर कहा जाए तो जिस तरह का भोजन हम करते हैं उसी तरह की गंध हमारे पसीने से आती है। कुछ खाने की चीजों से अप्रिय महक योगिक आपके पसीने में रिश्ते हैं और इसे दुर्गंध देते हैं इन्हें वाषपशील कार्बनिक योगिक के रूप में जाना जाता है जो पसीने की तीव्र गंध के लिए जिम्मेदार हैं इससे पहले कि गंज के लिए आपको कोई टोके आप इन खाद्य पदार्थों से दूरी बनाने की कोशिश तो कर ही सकते हैं ऐसा करने से आपको इतना फायदा तो होगा ही कि कम से कम हर वक्...

हमेशा रहें तंदुरुस्त

Image
हमेशा रहें तंदुरुस्त हर इंसान की एक ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन को सुखी,निरोग और तंदुरुस्त बना सके । अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको कोई बड़े बदलाव ही करने की जरूरत है । इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन्हीं तरीकों के बारे में जिनसे कि आप अपने जीवन को सुखी निरोग और तंदुरुस्त बना सकते हैं वह भी आसान तरीकों से तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.... आराम करना थकावट के बाद हर कोई चाहता है आराम करना। थकान लगने के बाद हर किसी को आराम करने के लिए कुछ समय चाहिए। आराम हमें खुशी का अनुभव कराता है। तनाव हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । और इससे बचने के लिए हमें आराम की आवश्यकता होती है। परंतु क्या आराम करने के लिए टी.वी. देखना ही सबसे बेहतर तरीका है? अगर हम यह प्रशन 100 लोगों से पूछे तो लगभग सभी का उत्तर हां ही होगा । और शायद आप इस मेरी बात से सहमत भी होंगे । आराम करना एक बहुत बड़ा प्रश्न है लेकिन इस प्रश्न का उत्तर भी हमारे पास ही है यदि हम इस चीज को पहचानने की हमें कौन सा ऐसा काम करने से आराम का अहसास होता है यह हमारा दिमाग और शरीर सा...