लिपस्टिक लगाने का सही तरीका - बनाए अपने होठों को और भी खूबसूरत ।
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmRMtsmSLMJOZwH9DTkUD6ChF2vGrCuWhQ3BSYi6fOPbXSqmbIbP-IrNtSkoWhedAHOyb5G1bgBUs0NZJ04KN7EvpmRKNraXcMlv4wSKp4iSG8Xyc9yWvMx10h_fEs_sfly7Fh2NKYZTWz/s640/20200229_222648_0000.png)
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका भले ही महिलाएं मेकअप करे ना करे लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती । लिपस्टिक तो हमारे मेकअप किट में हमेशा रहती ही है।मैं जब भी घर पर होती हूं और मेरे पास मेकअप करने का समय हो ना हो लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती हूं, और शायद आप भी ऐसा करती होंगी । आप किस तरह का लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं इससे आपका व्यक्तित्व पता चल सकता है। यदि किसी भी युक्तियां महिला से प्रश्न किया जाए कि आपके मेकअप प्रोडक्ट में कौन सा प्रोडक्ट आपके पास हमेशा रहता है तो उसका सीधा जवाब होगा लिपस्टिक । लिपस्टिक के कई शेड्स आप अपने होठों पर इस्तेमाल करती हैं पर क्या आप जानती हैं कि आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए किस शेड का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह की लिपस्टिक लगानी चाहिए, यदि आप लिपस्टिक का इस्तेमाल सही से नहीं करती हैं तो यह आपको उम्रदराज दिखाने में भी परहेज नहीं करेगी । अनजाने में कभी ना कभी आप यह गलती कर बैठती हैं इस तरह की गलती करने से परहेज करें तो लिपस्टिक हमेशा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। तो आइए बात करते हैं इसके पूरी जानकारी के बारे में..... लि...